'अभिषेक की बड़ी पारी आने वाली है', फैन के सवाल पर युवी ने अभिषेक को लगाई फटकार

Updated: Tue, Oct 08 2024 12:17 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी-20 मैच में हर क्रिकेट फैन की निगाहें अभिषेक शर्मा पर थीं और जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी का आगाज़ किया था वो एक बड़ी पारी खेलने की राह पर थे लेकिन संजू सैमसन के साथ हुई एक गलतफहमी के चलते वो रनआउट हो गए।उनके आउट होने से वो तो निराश थे ही लेकिन उनके मेंटर युवराज सिंह उनसे भी ज्यादा निराश थे और इसका सबूत हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिला।

भारत की शानदार जीत के तुरंत बाद, अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर मैच की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें लिखा था, 'हर रन, हर गेंद- ये सब टीम के लिए है।' हालांकि, अभिषेक की पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि उसे लगता है कि अभिषेक की बड़ी पारी जल्द ही आने वाली है लेकिन इस फैन के कमेंट का जवाब देते हुए युवी ने जो लिखा उसने फैंस को सरप्राइज कर दिया।

युवराज ने जवाब देते हुए कहा, "केवल तभी जब हम अपने दिमाग का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे।"

दो बार के वर्ल्ड कप विजेता ने पिछले कुछ वर्षों में अभिषेक को सलाह दी है और उनके पावर-हिटिंग गेम को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। अभिषेक द्वारा अपना पहला टी-20 शतक लगाने के तुरंत बाद, उन्होंने सफलता का श्रेय पंजाब के अपने सीनियर युवराज को दिया। उन्होंने बीसीसीआई.टीवी को एक वीडियो में बताया था, "मैंने कल उनसे (युवराज) बात की और उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्यों लेकिन जब मैं शून्य पर आउट हुआ तो वो बहुत खुश थे। उन्होंने कहा कि ये एक अच्छी शुरुआत है। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे परिवार की तरह ही मुझ पर बहुत गर्व होना चाहिए।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आगे अभिषेक ने कहा, "मैं उनकी वजह से इस स्तर पर खेल रहा हूं। उन्होंने मुझ पर बहुत मेहनत की है। पिछले दो, तीन सालों से उन्होंने न केवल मेरे क्रिकेट पर बल्कि मैदान के बाहर भी बहुत मेहनत की है।" सितंबर की शुरुआत में जब युवराज ने अभिषेक के जन्मदिन पर उनके प्रशिक्षण सत्र की एक पोस्ट साझा की, तो ये मजेदार बातचीत जारी रही, जिसमें उन्होंने उनसे बल्लेबाजी करते समय अधिक सिंगल रन बनाने का अनुरोध किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें