'टेस्ट क्रिकेट मर रहा है, 5 लाख के लिए कोई भी 5 दिन नहीं खेलेगा'
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा गया है और अक्सर वो कई इंटरव्यूज़ में भी अपनी राय देने से हिचकिचाते नहीं हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक और इंटरव्यू में टेस्ट क्रिकेट को लेकर काफी गंभीर बातें कही हैं जिनको हर क्रिकेट फैन को सुनना चाहिए।
स्पोर्ट्स18 के होम ऑफ हीरोज, कार्यक्रम में बातचीत के दौरान युवी ने कहा, 'टी20 और टी10 क्रिकेट का भविष्य हैं। टेस्ट क्रिकेट मर रहा है। टी20 क्रिकेट को लोग देखना चाहते हैं। खिलाड़ी टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं। कोई पांच लाख के लिए पांच दिवसीय क्रिकेट क्यों खेलेगा। आज टी -20 क्रिकेट खेलेकर खिलाड़ी 50 लाख कमा लेते हैं? जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह नहीं बनाई है, उन्हें भी 7-10 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।”
आगे बोलते हुए युवराज ने कहा, “आप एक टी20 मैच देखते हैं और फिर 50 ओवर का मैच देखते हैं। ये अब एक टेस्ट मैच की तरह लगने लगा है। 20 ओवर के बाद, बल्लेबाज़ सोचते हैं कि बल्लेबाजी के लिए अभी 30 ओवर हैं! ऐसे में निश्चित रूप से टी 20 क्रिकेट सबसे आगे निकलता जा रहा है।"
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
इसके अलावा युवी ने भारतीय टीम के आईसीसी इवेंट्स में फ्लॉप शो के बारे में भी खुलकर बात की। युवराज सिंह का कहना है कि मिडल ऑर्डर में अच्छे बल्लेबाजों की कमी उन महत्वपूर्ण कारणों में से एक है, जिनके चलते भारत ने आईसीसी इवेंट्स में संघर्ष किया है। 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले युवराज कहते हैं, "जब हमने वर्ल्ड कप (2011) जीता था, तो हम सभी के पास बल्लेबाजी करने के लिए एक निर्धारित नंबर था। मैंने 2019 वर्ल्ड कप में महसूस किया कि भारतीय टीम ने इसकी अच्छी तरह से प्लानिंग नहीं की थी।"