युवराज सिंह ने टी20 मैच में खेली बहुत धीमी पारी, IPL नीलामी में पड़ सकती है भारी
12 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह टीम इंडिया में वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कोशिशों के बाद यो-यो टेस्ट तो पास कर लिया लेकिन अपने बल्ले से युवी वो कमाल नहीं कर पा रहे, जिसके लिए दुनिया उन्हें जानती है।
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ हुए मुकाबले में पंजाब की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह ने बहुत धीमी पारी खेली, जिसके जानकार उनके फैंस थोड़े मायूस जरुर होंगे।
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद मंदीप सिंह की 30 रन की पारी की मदद से पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए। इस दौरान युवराज सिंह ने 16 गेंदों में 50 के स्ट्राइक से 8 रन की बेहद धीमी पारी खेली। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ये बहुत ही धीमी पारी है।
भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बता दें कि युवी के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से युवी ने सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने 17.5 ओवरों में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर मैच पांच विकेट से जीत लिया।