'98 पे सिंगल और फिर 99 पे सिंगल, इतनी मैच्योरिटी हज़म नहीं हो रही' युवी ने ले लिए अभिषेक के मज़े
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma 141 in IPL) ने शनिवार (12 अप्रैल) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े और अपनी टीम को 9 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी।
अभिषेक की इस पारी के बाद हर किसी की जुबां पर उनका ही नाम है और उनकी इस स्पेशल पारी के बाद उनके गुरू और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी और साथ ही उनके मज़े भी लिए। युवी ने 98 रन के बाद दो सिंगल लेने पर अभिषेक शर्मा की टांग खींची और कहा कि अभिषेक की इतनी मैच्योरिटी उन्हें हज़म नहीं हुई।
युवी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल, फिर 99 पर सिंगल! इतनी परिपक्वता है, हजम नहीं हो रही! शानदार पारी अभिषेक शर्मा। ट्रैविस हेड ने शानदार खेल दिखाया। इन सलामी बल्लेबाजों को एक साथ खेलते हुए देखना शानदार अनुभव है। श्रेयस अय्यर ने भी शानदार खेल दिखाया, ये भी देखने लायक अनुभव है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, इस पारी के बाद अभिषेक ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 124 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही आईपीएल में बतौर भारतीय सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर आ गए हैं। अभिषेक ने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। आईपीएल में उनसे बड़ी पारी क्रिस गेल (नाबाद 175) और ब्रेंडन मैकुलम (नाबाद 158) ने ही खेली है।