युवराज सिंह ने जन्मदिन पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, कहा-' मेरी विचारधारा मेरे पिता की सोच से सहमत नहीं'

Updated: Sat, Dec 12 2020 00:44 IST
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh Birthday: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह आज 39 साल के हो गए हैं। अपनी यादगार पारियों से करोड़ो फैंस बनाने वाले युवी सभी के चहेते हैं। जन्मदिन के खास मौके पर इस स्टार बल्लेबाज ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है।

युवराज सिंह ने शेयर किए हुए पोस्ट में लिखा, 'इस साल मैं अपना जन्मदिन मनाने के बजाए हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हमारे किसान हमारे राष्ट्र की जीवन रेखा हैं। मेरा मानना है कि ऐसी कोई भी समस्या नहीं जिसे बातचीत से शांतिपूर्वक ढंग से हल नहीं किया जा सकता है।'

युवराज ने आगे लिखा, ' मैं इस महान देश का बेटा हूं और इससे ज्यादा मेरे लिए गर्व की कोई बात नहीं है। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि मेरे पिता श्री योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है। मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है।'

युवी ने लिखा, 'मैं सभी से आग्रह करता हूं कि कोविड 19 के खिलाफ सावधानी बरतना बंद न करें। महामारी खत्म नहीं हुई है और हमें पूरी तरह से वायरस को हराने के लिए सावधान रहने की जरूरत है। जय जवान, जय किसान, जय हिंद।' बता दें कि युवराज सिंह को अपने पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए बयान के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।

योगराज सिंह ने दिया था विवादित बयान: युवराज के पिता योगराज सिंह ने देश में चल रहे किसान आंदोलन पर विवादित बयान देते हुए हिंदुओं के लिए अपमानजक शब्दों का प्रयोग किया था। योगराज सिंह ने पंजाबी में भाषण देते हुए कहा था कि, 'ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की।' इसके अलावा योगराज ने हिंदू महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें