VIDEO : चहल की पोस्ट ने अफवाहों को कर दिया खत्म, पत्नी संग शेयर की रोमांटिक वीडियो

Updated: Thu, Sep 15 2022 17:03 IST
Image Source: Google

एशिया कप के बाद अब युजवेंद्र चहल की निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप पर हैं। लेकिन इससे पहले चहल फ्री समय का लुत्फ उठा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर चहल ने अपनी पत्नी धनश्री के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसने सभी तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ''मेरी सबसे मजबूत महिला ही मेरी ताकत है।'' इस वीडियो से पहले चहल और धनश्री के रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें देखने को मिली थी जिसने फैंस को भी दुखी कर दिया था लेकिन इस वीडियो को देखकर चहल और धनश्री के फैंस को थोड़ा सुकून जरूर मिलेगा।

वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो, चहल के सामने आगामी टी 20 से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की चुनौती है। 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है और फिर उसके तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इतने ही मैचों की सीरीज खेली जानी है। एशिया कप में चहल उतने प्रभावी साबित नहीं हुए थे ऐसे में वो घरेलू सरज़मीं पर खोया हुआ फॉर्म पाने की पूरी कोशिश करेंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

Also Read: Live Cricket Scorecard

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल केवल भुवनेश्वर कुमार के पीछे हैं। चहल ने 66 मैचों में 24.32 के औसत और 8.08 के इकॉनमी रेट से 83 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर और चहल अगले कुछ महीनों में भारत के लिए सबसे सफल टी20 गेंदबाज बनने के लिए आपस में भिड़ते हुए दिखेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें