यजुवेंद्र चहल ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में अश्विन से कहीं आगे निकले
1 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के हीरो रहे भारत के युवा स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने टी-20 इंटरेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कोई भी भारतीय गेंदबाज ये उपलब्धि हासिल नहीं कर चुका है। बेंगलौर टी-20 में फिर दिखी खराब अंपायरिंग, केएल राहुल हुए शिकार: VIDEO
यजुवेंद्र चहल ने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 25 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को मैच और सीरीज दोनों में जीत दिलाई। टी-20 इंटरनेशनल मैच में वह एक मुकाबले में 6 विकेट लेने वाले वह दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड हुआ बेबस, 75 रन से जीत हासिल कर भारत ने जीती सीरीज
उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस ही कर पाए हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार यह अनोखा कारनामा किया है। मेडिंस ने 2011 में पल्लेकेले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे और इसके बाद 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हबनटोटा में सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।