टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी, वहीं चहल खूबसूरत लड़कियों के साथ डांस करते पकड़े गए !

Updated: Fri, Feb 21 2020 13:48 IST
twitter

21 फरवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए। वो तो भला हो रहाणे का जिसने संघर्ष दिखाकर भारतीय पारी को 100 से आगे ले जाने में सफल रहे। वेलिंग्टन में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं।

एक तरफ जहां भारतीय बल्लेबाज कीवी तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हुए तो वहीं भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल टिक टॉक ऐप पर वीडियो बनानें में मशगूल नजर आए।

युजवेंद्र चहल का एक टिक टॉक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो खूबसूरत लड़कियों के साथ डांस कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस वीडियों में नजर आने वाली खूबसूरत लड़की कोई और नहीं बल्कि सिंगर रमीत संधू है।

@rameetsandhuu

yuzvendrachahal elixirnahar #foryourpage #foryou #trending #dance

AhiChallenge - elrodcontreras

सिंगर रमीत संधू ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर यह वीडियों शेयर करी है। गौरतलब है कि रमीत संधू हाल ही में बॉलीवुड फिल्म जवानी जानेमन में भी नजर आई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें