हार्दिक ने की सगाई तो चहल ने इस क्रिकेटर को कहा, अब तेरी बारी !

Updated: Fri, Jan 03 2020 16:02 IST
twitter

3 जनवरी। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या की सगाई के बहाने से कुलदीप यादव की टांग खिंचाई की है। कुलदीप ने हार्दिक को सगाई की बधाई दी थी जिस पर चहल ने कुलदीप को लपेट लिया।

हार्दिक ने बुधवार को सर्बिया की अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक के साथ सगाई की। इन दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी।

कुलदीप ने हार्दिक को बधाई देते हुए लिखा, "लख लख बधाइयां" इस पर चहल ने कुलदीप को मजाकिया लहजे में लपेट लिया और लिखा, "अब तेरी बारी।" इस पर प्रशंसकों ने भी दोनों की खूब टांग खिंचाई की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें