युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम हुआ हैक, प्राइवेट चैट भी हुई वायरल; रोहित बोले- 'तू अकाउंट डिलीट कर दे'
भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल क्रिकेट के मैदान पर अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खुब फंसाते हैं, लेकिन इस बार चुलबुले चहल खुद मुश्किलों में नज़र आ रहे हैं। दरअसल, चहल के इंस्टाग्राम से जुड़े एक प्राइवेट चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि खुद हैकर ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर युजवेंद्र चहल को टैग किया है।
जी हां, आप बिल्कुल सही समझे युजेंवद्र चहल के साथ यह मस्ती किसी ओर ने नहीं बल्कि उनकी अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के एडमिन ने की है। राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें युजवेंद्र चहल की प्राइवेट चैट देखी जा सकती है।
राजस्थान रॉयल्स के एडमिन ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए युजवेंद्र चहल को टैग किया और लिखा, 'हैक्ड युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम, हिसाब बराबर' बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2022 के दौरान युजेंवद्र चहल ने भी राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर अकाउंट हैक किया था, जिसके बाद भारतीय स्पिनर ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खुब मस्ती की थी। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के इस ट्वीट पर युजेंवद्र चहल के अलावा फैंस ने भी काफी कमेंट किए हैं।
बात करें अगर युजेंवद्र चहल की तो इस समय स्टार स्पिनर भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं। इस सीरीज के अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत और वेस्टइंडीज दोनों ने ही एक-एक मुकाबला जीता है।