VIDEO : 'हर बॉल पर टांग खोल लेते हो, लगता है गेल की वीडियो ज्यादा देखते हो'

Updated: Mon, Jul 25 2022 17:05 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद एक बार फिर से फैंस को 'चहल टीवी' की वापसी दिखी। इस बार युजवेंद्र चहल आवेश खान और अक्षर पटेल की टांग खींचते हुए दिखे। आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से अपने वनडे करियर की शुरुआत की जबकि अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को हारा हुआ मैच जितवा कर लाइमलाइट लूट ली।

अक्षर ने 35 गेंदों में नाबाद 64  रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान आवेश खान ने भी बल्ले से 2 चौके लगाकर टीम का काम आसान किया। हालांकि, आवेश के बैटिंग स्टांस को लेकर चहल ने बाद में उनकी खिल्ली भी उड़ाई। चहल ने आवेश के मज़े लेते हुए कहा कि लगता है कि आप क्रिस गेल की वीडियो बहुत देखते हो।

बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में, चहल ने कहा, 'आज आपने देखा कि हमें एक नया टेलेंडर मिल गया है। लगता है कि आप गेल की वीडियो ज्यादा देखते हो कि आप हर बॉल पर टांग खोल लेते हो।' चहल की ये बात सुनकर आवेश और अक्षर हंसने लगते हैं और उसके बाद आवेश कहते हैं, 'मैं कोशिश करता हूं कि बल्लेबाज़ की तरह खेलूं लेकिन जैसे ही बॉल पास आता है तो मेरा हाथ कहीं और पैर कहीं चला जाता है। '

वहीं, आवेश के मज़े लेने के बाद चहल ने अक्षर की भी खूब टांग खींची। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने दूसरा वनडे जीतने के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है और अब तीसरा वनडे वेस्टइंडीज के लिए सम्मान और क्लीन स्वीप बचाने का आखिरी मौका होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें