IND vs WI: युजवेंद्र चहल T20I में भारत का सबसे सफल गेंदबाज बनने से 3 विकेट दूर, तोड़ेंगे अश्विन का रिकॉर्ड

Updated: Wed, Dec 04 2019 17:18 IST
Google Search

4 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर (शुक्रवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में अगर चहल 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक खेले गए 34 मैचों में उन्होंने 50 विकेट हासिल किए हैं। 

फिलहाल भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है। अश्विन ने 46 मैचों में 52 विकेट हासिल किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं,जिनके नाम 42 मैचों में 51 विकेट दर्ज है। 

बता दें कि भारतत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम और तीसरा और आखिरी मैच 11 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें