युजवेंद्र चहल ने किए 95 हजार रुपये दान, यूजर बोला-'इतने में तो 1 वेंटिलेटर भी नहीं आएगा'
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने COVID के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए एक राहत कोष की स्थापना की है। कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस राहत कोष में 2 करोड़ का दान देकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की। इस राहत कोष के द्वारा एकत्र हुए धन का उपयोग देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी के संकट को दूर करने में किया जाएगा।
विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी युजवेंद्र चहल ने इस राहत कोष के लिए INR 95,000 का योगदान दिया। टीम इंडिया के लेग स्पिनर कोहली के सबसे करीबी साथियों में से एक रहे हैं। हालांकि, 95 हजार की मदद करने के बाद चहल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
एक यूजर ने युजवेंद्र चहल को ट्रोल करते हुए लिखा, '95 हजार रुपए में तो 1 वेंटिलेटर भी नहीं आएगा' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इससे ज्यादा तो रन दे देता है ये।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यार वह करोड़ों कमा रहा है और सिर्फ 95 हजार दान कर रहा है। इससे बेहतर होता कि कुछ ना देता।'
बता दें कि इस वक्त कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का सबसे ज्यादा असर भारत में ही देखने को मिल रहा है। भारत में कोविड के कारण स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई है वहीं विराट कोहली के अलावा कई जाने माने क्रिकेटर भी कोरोना की इस लड़ाई में आगे आकर मदद कर रहे हैं।