'दीदी, विराट कोहली के साथ डांस करके रोहित शर्मा को कप्तान बना दो', चहल की धनश्री हुईं ट्रोल

Updated: Thu, Sep 16 2021 16:30 IST
Dhanashree Verma trolled

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। धनश्री वर्मा आए दिन कोई ना कोई वीडियो या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बनी रहती हैं। इस बीच धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक डासिंग वीडियो पोस्ट किया है जिसके बाद वह ट्रोल हो रही हैं।

एक यूजर ने धनश्री वर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'दीदी एक बार विराट कोहली के साथ डांस करके रोहित शर्मा को कप्तान बना दो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छी डांसर हैं आप धनश्री मैम लेकिन शार्दुल, श्रेयस और शिखर धवन और युजवेंद्र चहल के लिए बुरा लग रहा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिन-जिन ने धनश्री के साथ रील बनाई वो विश्वकप की टीम से बाहर हो गए।'

एक ने लिखा, 'बस दीदी और डांस मत करो पहले ही चहल का करियर बरबाद कर दिए हो। अब और डांस करके और बरबाद मत करो।' बता दें कि धनश्री वर्मा इस वीडियो में फिल्म 'मिमी' के मोस्ट पॉपुलर गाने 'परम सुंदरी' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanashree Verma Chahal (@dhanashree9)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि युजवेंद्र चहल चहल, जिन्हें फॉर्म में गिरावट के बाद भारत की टी 20 विश्व कप टीम के लिए नहीं चुना गया वह आईपीएल के बाकी बचे मैचों में अपनी छाप छोड़कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की पूरी कोशिश करेंगे। आईपीएल 2021 का पहला मैच 19 सिंतबर को सीएसके और मुंबई के बीच खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें