VIDEO : जहीर खान ने बनाया था हेनरी ओलंगा का भूत, 4 गेंदों में लगातार मारे थे 4 छक्के

Updated: Thu, Dec 08 2022 16:20 IST
Cricket Image for VIDEO : जहीर खान ने बनाया था हेनरी ओलंगा का भूत, 4 गेंदों में लगातार मारे थे 4 छक् (Image Source: Google)

भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान को अक्सर आपने उनकी गेंदबाज़ी के लिए सुर्खियां बटोरते देखा होगा। ज़हीर अपने खेल के दिनों में बल्लेबाज़ों की नाक में दम करके रखते थे और नई गेंद से तो कोई भी बल्लेबाज़ ज़हीर का सामना नहीं करना चाहता था। अपनी गेंदबाज़ी से कई कमाल के प्रदर्शन करने वाले ज़हीर ने भारत के लिए बल्ले से भी कई बार कुछ चमत्कारिक पारियां खेली और टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाने का काम किया।

हालांकि, उनकी एक पारी ऐसी भी है जिसके बारे में शायद भारत के ज्यादातर लोग जानते होंगे लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पुरानी यादों के उस सफर पर ले चलते हैं जहां जहीर खान ने जिम्बाब्वे के एक गेंदबाज़ को लगातार चार छक्के मारे थे, मगर अफसोस की बात ये थी कि भारत ये मैच 1 विकेट से हार गया था।

हम बात कर रहे हैं 8 दिसम्बर, 2000 की, जब टीम इंडिया और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच जोधपुर में खेला गया था। इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 से आगे था। ऐसे में ये मैच जिम्बाब्वे के लिए जीतना बहुत जरूरी था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सचिन तेंदुलकर के 153 गेंदों में 146 रनों की पारी के चलते 50 ओवरों में 283/8 का स्कोर टांग दिया। हालांकि, भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में सिर्फ सचिन का योगदान नहीं था। इसमें जहीर ने अहम भूमिका निभाई। ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज हेनरी ओलंगा भारत की पारी का आखिरी ओवर कर रहे थे लेकिन शायद ओलंगा ने भी नहीं सोचा होगा कि ये ओवर उनके क्रिकेट करियर पर एक काला धब्बा लगा जाएगा।

जहीर ने इस ओवर में ओलंगा का बिल्कुल भी लिहाज नहीं किया और आखिरी चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाकर ओलंगा का भूत बना दिया। ज़हीर खान के छक्के देखकर जिम्बाब्वे के इस गेंदबाज़ की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई थी। ये जहीर खान की 11 गेंदों में 32 रनों की पारी ही थी जिसने भारत को 50 ओवर के बाद 283 तक पहुंचाया। जहीर खान के इन चार छक्कों ने ओलंगा के आंकड़े भी बिगाड़ दिए। ओलंगा ने इस मैच में 4 ओवर किए और कुल 52 रन लुटवा दिए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

हालांकि, जहीर की ये आतिशी पारी भारत के काम ना आ सकी और ज़िम्बाब्वे ने 284 रनों के लक्ष्य को एक गेंद रहते 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें