जहीर खान ने चुनी IPL 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, माही को बनाया कप्तान और 3 अनकैप्ड प्लेयर टीम में किये शामिल

Updated: Fri, May 26 2023 19:00 IST
Image Source: Google

Zaheer Khan picks ipl 2023 best playing XI: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जहीर खान ने अपनी टीम में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, जोस बटलर, और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं चुना है, बल्कि उन्होंने अनकैप्ड प्लेयर्स से प्रभावित होकर अपनी टीम बनाई है। जहीर खान की टीम में तीन अनकैप्ड प्लेयर शामिल हैं, जो भविष्य में भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं।

जहीर खान ने सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को चुना है। जहीर के अनुसार यशस्वी एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं, वहीं शुभमन गिल समय लेकर अपनी पारी आगे बढ़ाना पसंद करते हैं, ऐसे में वह एक अच्छी जोड़ी होंगे। वहीं नंबर तीन पॉजिशन के लिए उन्होंने मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव को चुना है। इसके अलावा अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए दिग्गज गेंदबाज़ जहीर खान ने मार्कस स्टोइनिस, रिंकू सिंह और निकोलस पूरन का चुनाव किया है।

जहीर खान की टीम में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, और यश ठाकुर जो कि तीनों ही अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं, उन्हें जगह दी गई है। आईपीएल 2023 में जायसवाल ने 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाकर खूब प्रभावित किया है। वहीं रिंकू सिंह ने बतौर फिनिशर केकेआर के लिए 14 मैचों में 149.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 474 रन बनाए। यश ठाकुर ने भी अपनी गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता और 9 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 13 विकेट झटके।

जहीर खान की टीम

टॉप ऑर्डर- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव
मिडिल ऑर्डर - मार्कस स्टोइनिस, रिंकू सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), राशिद खान
लोअर ऑर्डर - एम एस धोनी (कप्तान), मोहम्मद शमी, यश ठाकुर, मथीशा पथिराना

Also Read: किस्से क्रिकेट के

सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स - रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, शिवम दुबे, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें