विराट, पंत और जडेजा को नहीं मिलेगा मौका, जहीर खान बोले- 'नहीं होगा इंडियन XI में बदलाव'

Updated: Fri, Jul 08 2022 15:09 IST
Cricket Image for विराट, पंत और जडेजा को नहीं मिलेगा मौका, जहीर खान बोले- 'नहीं होगा इंडियन XI में ब (Image Source: Google)

इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 50 रनों से शिकस्त दी है, लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम का सिर दर्द कम होता नज़र नहीं आ रहा है। दरअसल, सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की वापसी होने वाली है ऐसे में अब टीम का प्लेइंग कॉम्बिनेशन क्या होगा? यह बड़ा सवाल बन चुका है। लेकिन इस मुश्किल सवाल का पूर्व स्टार गेंदबाज़ जहीर खान ने सिंपल जवाब दिया है। जहीर खान ने साफ कहा है कि भारतीय टीम में बदलाव होने के काफी कम चांस हैं।

जहीर खान ने भारतीय टीम के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'यह पता लगाना काफी मुश्किल है कि सेलेक्शन किस दिशा में होगा। हमने देखा है कि भारतीय टीम सीरीज का पहला जीतने के बाद अक्सर कोई भी बदलाव नहीं करती। मुझे लगता है कि दूसरे मैच के लिए कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। अगर बदलाव होता है, तो हमें वह जानने के लिए इंतजार करना होगा।'

पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ ने अपनी राय रखते हुए संभावनाओं पर आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बदलाव होने की कोई भी संभावना है और भारतीय टीम मोमेंटम भी नहीं खोना चाहेगी। हालांकि अर्शदीप मौजूद नहीं होंगे इसलिए जसप्रीत बुमराह को अर्शदीप की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।'

बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में विराट कोहली की गैर मौजदगी में दीपक हुड्डा को टीम में जगह दी गई थी, ऐसे में अगर विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतारा जाता है तो अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद हुड्डा को टीम से ड्रॉप करना होगा। वहीं ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक या ईशान किशन में से किसी एक की जगह ले सकते हैं।

India Team: दूसरे और तीसरे टी20 मैच

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें