चैंपियंस लीग का हिस्सा नहीं होंगे जहीर

Updated: Sun, Feb 01 2015 04:04 IST

नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.) । भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान चोट के चलते अगले महीने होने शुरु हो रही चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने की संभावना बहुत कम है। जहीर लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे थे, लेकिन उसी दौरान आईपीएल में उन्हें हाथ में गंभीर चोट लगी जिससे वे अभी तक पूरी तरह नहीं उभर सके है।

जहीर को आईपीएल में 3 मई को मुंबई इंडियंस की तरफ से किंग्स इलेवन के खिलाफ खेलते हुए बाएं हाथ में चोट लग गई थी। जहीर ने अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करना प्रारंभ कर दिया है, लेकिन उनकी रिकवरी धीमी है। जहीर ने कहा कि वे अपनी रिकवरी से खुश है, इसकी गति धीमी है लेकिन यह सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी बहुत तेज गेंदबाजी नहीं करता था, मैं गति के बजाए अपने कौशल पर ज्यादा निर्भर रहता था। एक गेंदबाज के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह किस तरह खेल को प्रभावित करता है। जहीर ने चोटिल होने के पहले दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 44 के औसत से 16 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 195.3 ओवर डाले थे और वे पहले के जहीर के समान ‍नहीं दिख रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें