WATCH: केएल राहुल की किस्मत ने दिया धोखा, ज़ाकिर हसन ने पकड़ा बवाल कैच

Updated: Thu, Sep 19 2024 17:02 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों ने फैंस को काफी निराश किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक ने अपने विकेट सस्ते में गंवा दिए। खासकर केएल राहुल से तो उनकी वापसी पर हर कोई उम्मीद लगाए बैठा था लेकिन उन्होंने काफी निराश किया और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल ने शुरुआत में मुश्किलों का सामना किया लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि वो बड़ी पारी खेलने वाले हैं तभी एक शानदार कैच ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। राहुल का विकेट तब गिरा जब वो 43वें ओवर में 16 रन बनाकर खेल रहे थे और मेहदी हसन मिराज की गेंद पर राहुल ने शॉर्ट लेग की तरफ गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की मगर वो शॉट को नियंत्रित नहीं कर पाए और गेंद बल्ले पर लगने के बाद काफी देर हवा में रही। तभी शॉर्ट लेग पर खड़े जाकिर हसन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और अपने दाएं तरफ डाइव लगाकर एक बेहतरीन लो कैच लपक लिया।

इससे पहले रविचंद्रन अश्विन के नाबाद शतक (102 नाबाद) और रविंद्र जडेजा (86) के नाबाद अर्द्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। एक समय भारतीय टीम ने अपने शुरुआती 6 विकेट सिर्फ 144 रनों पर गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद टीम इंडिया के इन दो भरोसेमंद ऑलराउंडर्स ने पारी को संभालते हुए बांग्लादेशी खेमे को बैकफुट पर धकेल दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अश्विन ने पारी के 78वें ओवर में शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया। एकतरफ अश्विन अटैकिंग बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं, जडेजा ने एक छोर को संभाले रखा और जब उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया तो उन्होंने भी तेज़ खेलना शुरू कर दिया। अब इस टेस्ट के दूसरे दिन जडेजा भी अगर शतक पूरा कर लेते हैं तो ये फैंस के लिए डबल ट्रीट होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें