ZIM vs BAN: सौम्य सरकार-नईम के तूफान में उड़ी जिंबाब्वे, बांग्लादेश ने 8 विकेट से रौंदा

Updated: Thu, Jul 22 2021 19:56 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले हरारे के मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने मेजबानों को 8 विकेट से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने जिंबाब्वे की टीम 19 ओवर में ही 152 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज चकाब्वा ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा डियोन मेयर्स ने 35 रनों का योगदान दिया।

बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सैफुद्दीन और शरीफुल इस्लाम के खाते में 2-2 विकेट गया। शाकिब अल हसन और सौम्य सरकार को एक विकेट हासिल हुआ।

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद शानदार रही और दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम के लिए 102 रन जोड़े। सौम्य सरकार 50 रन बनाकर आउट हुए। सरकार के बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। उनके जोड़ीदार मोहम्मद नईम ने 51 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल हैं। नुरुल हसन 16 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 18.5 ओवर में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

बांग्लादेश की ओर से शानदार 50 रनों की पारी खेलने वाले सौम्य सरकार को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें