ZIM vs IND 3rd ODI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी Fantasy XI

Updated: Mon, Aug 22 2022 09:29 IST
Zimbabwe vs India

जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार(22 अगस्त) को खेला जाएगा। बता दें कि इंडियन टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।

ZIM vs IND: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – सोमवार, 22 अगस्त, 2022
समय – दोपहर 12: 45 बजे
जगह – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

ZIM vs IND: Match Preview

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों ने टीम को निराश किया है। इंडियन बॉलिंग अटैक के सामने मेजबान टीम दोनों ही मुकाबलों में 200 तक का आंकड़ा प्राप्त नहीं कर सकी है। टीम के लिए निजी रूप से एक पारी में सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए हैं। 

जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ पहले वनडे में भारतीय टीम का एक विकेट तक हासिल नहीं कर सके थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होने बेहतर प्रदर्शन किया। 162 रनों के टारगेट को बचाते हुए टीम के लिए ल्यूक जोंगवे ने 2 सफलताए हासिल की, वहीं तनाका चिवंगा, विक्टर न्याउची, और सिकंदर रज़ा ने एक-एक विकेट चटकाया।

पहले वनडे में शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ों ने मेहमानों को थोड़ा परेशान किया। दूसरे मैच में केएल राहुल 1 रन के स्कोर पर आउट हुए, जिसके बाद संजू सैमसन ने 43 रन बनाकर टीम को जीत दिलवाई।

भारतीय गेंदबाज़ों ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों पर दबदबा साबित किया है। दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा सभी गेंदबाज़ों ने टीम के लिए योगदान किया है और मेजबानों को एक बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

ZIM vs IND: Match Prediction

इंडियन टीम काफी ज्यादा बेहतरीन है। मेहमानों का टीम बैलेंस काफी अच्छा है, ऐसे में सीरीज के तीसरे मैच में भी मेहमान टीम फेवरेट रहेगी। 

ZIM vs IND Head-to-Head:

कुल – 65
जिम्बाब्वे – 10
भारत – 53
टाई – 02
बेनतीजा – 00

ZIM vs IND Team News:

भारत- दीपक चाहर को दूसरे वनडे में रेस्ट दिया गया था, लेकिन उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

ZIM vs IND Probable Playing XI:

जिम्बाब्वे- तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा

भारत - शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/शहबाज़ अहमद, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज/ आवेश खान

ZIM vs IND Fantasy XI:

विकेटकीपर – संजू सैमसन
बल्लेबाज़ – शुभमन गिल, शिखर धवन, रयान बर्ल
ऑलराउंडर – अक्षर पटेल, सिन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, दीपक हुड्डा
गेंदबाज़ – मोहम्मद सिराज, ल्युक जोंग्वे, शार्दुल ठाकुर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें