VIDEO : रिपोर्टर का एक्सेंट नहीं समझ पाए शिखर धवन, सवाल सुनकर हुई सिट्टी-पिट्टी गुल

Updated: Wed, Aug 17 2022 14:38 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है, जहां पहला मैच हरारे क्रिकेट क्लब में 18 अगस्त को खेला जाना है। इस सीरीज के लिए पहले तो शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था लेकिन केएल राहुल के फिट होने के बाद उन्हें कप्तानी सौंप दी गई और धवन को उपकप्तान बना दिया गया।

हालांकि, पहले वनडे से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए शिखर धवन ही आए और पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब ना सिर्फ धवन बल्कि वहां मौजूद लोगों की भी हंसी छूट गई। दरअसल, एक रिपोर्टर ने धवन से सवाल पूछा लेकिन धवन रिपोर्टर के लहजे (Accent) को समझ नहीं पाए और वो खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

उस रिपोर्टर ने धवन से पूछा था, "शिखर, इस समय जिम्बाब्वे जैसी टीम से खेलना कितना मुश्किल है? जो लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ भी ज्यादा नहीं खेला है। क्या आप जिम्बाब्वे जैसी टीम को हराने की उम्मीद करते हैं?" इस सवाल के जवाब में धवन ने जवाब दिया, "आह, मुझे समझ में नहीं आया। क्या आप दोहरा सकते हैं? मैं आपका उच्चारण नहीं समझ सका, सर।"

हालांकि, दूसरी बार, धवन काफी सावधान थे और उन्होंने सवाल को अच्छे सुनते हुए जवाब दिया, "मुझे लगता है कि ये विश्व क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है कि हम जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रहे हैं। ये हमारे लिए अच्छा है, उनके लिए ऐसी गुणवत्ता वाली टीम के खिलाफ खेलना अच्छा है। इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा और ये हमारे युवाओं के लिए अच्छा है। हम युवा लड़के हैं और हम सभी युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। विभिन्न परिस्थितियों में आना और खेलना हमेशा एक चुनौती होती है और इस सीरीज को जीतने की कोशिश करेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें