जिम्बाब्वे क्रिकेट ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को एक बार फिर कप्तानी सौंपी गई है। टीम में RCB के पूर्व खिलाड़ी ब्लेसिंग मुजरबानी की वापसी हुई है।

Advertisement

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेले जाने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को सौंपी गई है, जो लंबे समय से जिम्बाब्वे के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं।

Advertisement

टीम चयन में निरंतरता को प्राथमिकता दी गई है। हाल ही में पाकिस्तान में खेली गई T20 ट्राई  सीरीज़ में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी चोट से वापसी कर टीम में लौटे हैं। मुजाराबानी आईपीएल 2025 में लुंगी एनगिडी की रिप्लेसमेंट के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

गेंदबाजी आक्रमण में मुजरबानी के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारावा अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा ब्रैडली इवांस और टिनोटेंडा मापोसा टीम को अतिरिक्त विकल्प देंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी ग्रेम क्रेमर और वेलिंगटन मसाकाड्जा पर होगी।

बल्लेबाजी में युवा और अनुभव का मिश्रण शामिल है। ब्रायन बेनेट और ताडिवानाशे मरुमानी युवा जोश के साथ उतरेंगे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर अपने अनुभव से टीम को स्थिरता देंगे। रयान बर्ल ऑलराउंड भूमिका में अहम साबित हो सकते हैं।

जिम्बाब्वे को ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान और सह-मेजबान श्रीलंका के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मुकाबला 9 फरवरी को ओमान के खिलाफ खेलेगी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और श्रीलंका से भिड़ंत होगी।

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे की टीम:
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रेम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, ताडिवानाशे मरुमानी, वेलिंगटन मसाकाड्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा म्यूसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डियोन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, ब्रेंडन टेलर।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार