Sri Lanka के खिलाफ T20I सीरीज के लिए Zimbabwe की स्क्वाड का हुआ ऐलान, Sean Williams और Brendan Taylor की हुई वापसी

Updated: Tue, Sep 02 2025 15:52 IST
Zimbabwe Cricket Team

ZIM vs SL T20I Series: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच बुधवार, 03 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने अपनी 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि टीम में सीन विलियम्स (Sean Williams) और ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर सीन विलियम्स, जिन्होंने साल 12 मई साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था, वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।

सिर्फ सीन विलियम्स ही नहीं, 39 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ब्रेंडन टेलर को भी टीम में चुना गया है जो कि लगभग 4 साल बाद देश के लिए ये फॉर्मेट खेलने वाले हैं। उन्होंने साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था।

इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा ब्रैंड इवांस और तदिवानाशे मारुमनी को भी स्क्वाड में चुना गया है। वहीं न्यूमैन न्यामुरी, वेस्ले मधेवी, विंसेंट मासेकेसा और तफादज़वा त्सिंग कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। ये सभी खिलाड़ी पिछले महीने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ हुई टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे स्क्वाड का हिस्सा थे।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का पूरा स्क्वाड

Also Read: LIVE Cricket Score

सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें