1st Test: तेजनारायण चंद्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट के आगे पस्त हुई जिम्ब्बावे, विशाल स्कोर के जवाब में खराब शुरूआत
जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। जिम्बाब्वे की टीम अभी भी 333 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक ओपनिंग बल्लेबाज इनोसेंट काइया नाबाद 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके साथी ओपनर तनुरुवा मकोनी ने 33 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने तेजनारायण चंद्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट की शानदार पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 447 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। टॉप स्कोर रहे चंद्रपॉल ने 467 गेंदों में 16 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 207 रनों की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ पांचवीं पारी में दोहरा शतक पूरा किया है। इसके अलावा कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 312 गेंदों में 182 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 18 चौके जड़े।
जिम्बाब्वे के लिए ब्रैंडन मावुता ने पांच और वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने एक विकेट लिया।
चंद्रपॉल-ब्रेथवेट की रिकॉर्ड साझेदारी
चंद्रपॉल और ब्रेथवेट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 114.1 ओवर में 336 रनों की की साझेदारी की। यह टेस्ट में वेस्टइंडीज के लिए पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में उन्होंने 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की जोड़ी ने अप्रैल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में पहले विकेट के लिए 298 रनों की साझेदारी की थी।
145 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में शिवनारायण और तेजनारायण चंद्रपॉल पिता और पुत्र की दूसरी जोड़ी है, जिसने दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के पिता और पुत्र की जोड़ी हनीफ और शोएब मोहम्मद ने किया है।