ZIM vs BAN: जिम्बाब्वे ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली टीम बनी

Updated: Sat, Jul 17 2021 13:15 IST
Image Source: Twitter

बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार (16 जुलाई) को पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरते ही जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला और इस स्टेडियम में यह बांग्लादेश का 135वां वनडे मैच हैं।

इसके साथ ही जिम्बाब्वे एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली टीम बन गई है। इस मामले जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पछाड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 134 मुकाबले खेले हैं।   

इसके बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम जिसने शारजाह के मैदान पर 126 वनडे मैच खेले हैं। चौथे पर भी ऑस्ट्रेलिया है, उसने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 124 वनडे मैच खेले हैं।   

जिम्बाब्वे ने 25 अक्टूबर 1992 को भारत के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहला वनडे मैच खेला था। हालांकि इस मैदान पर उसका रिकॉर्ड काफी शर्मनाक रहा है। हरारे में खेल गए 135 मैचों में जिम्बाब्वे को सिर्फ 43 में जीत हासिल की और 89 मे हार मिली है, जबकि 1 मैच टाई और 1 बेनजीता रहे हैं।   
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें