ZIM vs SL ODI: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, कैप्टन Craig Ervine पूरी वनडे सीरीज से हुए बाहर
Craig Ervine ruled out of ODI series vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज (ZIM vs SL ODI Series) खेली जा रही है जिसके बीच मेज़बान टीम जिम्बाब्वे के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) चोटिल होने कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने खुद शुक्रवार, 29 अगस्त को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये साफ किया है कि टीम के कैप्टन क्रेग एर्विन को बाईं पिंडली में चोट आई है जिस वज़ह से वो श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
गौरतलब है कि क्रेग एर्विन की गैरमौजूदगी में सीन विलियम्स को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट मैनेजमेंट ने मौजूदा सीरीज के लिए क्रेग एर्विन की कोई रिप्लेसमेंट घोषित नहीं की है।
ये भी जान लीजिए कि क्रेग एर्विन का वनडे सीरीज से बाहर होना मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ जिम्बाब्वे टीम का सिर्फ कप्तान ही नहीं, बल्कि सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से भी एक है। क्रेग एर्विन ने अपने करियर में अब तक जिम्बाब्वे के लिए 30 टेस्ट, 128 वनडे और 71 टी20 मैच खेले हैं। ODI क्रिकेट में एर्विन के नाम 4 सेंचुरी और 23 हाफ सेंचुरी के साथ पूरे 3600 रन दर्ज हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उनकी अनुपस्थिति में मेजबान टीम श्रीलंका के खिलाफ कुछ धमाल मचा पाती है या नहीं।
ODI सीरीज के लिए ऐसा है जिम्बाब्वे और श्रीलंका का पूरा स्क्वाड
जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन कुरन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली मदेवेरे, क्लाइव मांडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़रबानी, रिचर्ड नग़रावा, न्यूमैन न्याम्हुरी, सिकंदर रज़ा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।
श्रीलंका: चरिथ असलंका, (कप्तान), पथुम निसांका, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, नुवानीडु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, पवन रतनायके, डुनिथ वेलालागे, मिलन रथनायके, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, असीथा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।