ZIM vs AFG: अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में 127 रन पर ढेर करने के बाद जिम्बाब्वे ने बनाई बढ़त,इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
Zimbabwe vs Afghanistan, One-off Test: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही मेजबान टीम की पहली पारी में बढ़त 3 रन की हो गई है।
जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही और 9 रन के कुल स्कोर पर ब्रायन बैनेट (6) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बेन कुरेन और निक वेल्च ने दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। वेल्च ने 89 गेंदों में 49 रन बनाए। दिन के अंत पर कुरेन 110 गेंदों में 52 रन और ब्रेंडन टेलर 21 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
अफगानिस्तान के लिए पहले दिन दोनों विकेट ज़ियाउर रहमान शरीफी ने हासिल किए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 32.3 ओवर में 127 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज ने 37 रन औऱ अब्दुल मलिक ने 30 रन बनाए। अफगान टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
जिम्बाब्वे के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए ब्रैड एवांस ने 5 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 विकेट और तिनाका चिवांगा ने 1 विकेट लिया।
टीमें इस प्रकार हैं
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, निक वेल्च, ब्रेंडन टेलर, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तनाका चिवांगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन):इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, बहिर शाह, अफसर जजई (विकेटकीपर), इस्मत आलम, शराफुद्दीन अशरफ, खलील गुरबाज, यामीन अहमदजई, जियाउर रहमान शरीफी