टी-20 क्रिकेट में 99 के स्कोर पर रन आउट होने वाले दुनिया के 3 बल्लेबाज

Updated: Thu, Sep 10 2020 18:21 IST
3 batsmen who were Run out on 99 in t20 cricket (Twitter)

टी-20 क्रिकेट शतक जमाना कोई आसान बात नहीं है। 20 ओवरों के इस खेल में अगर कोई बल्लेबाज शुरू से टिककर खेलता है और शतक जमाता है तो यह किसी उपलब्धि से कम नहीं मानी जाती। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में कुछ ऐसे भी मैच हुए हैं जहां बल्लेबाज शतक के करीब पहुंच कर आउट हो गया। कुछ बल्लेबाज तो कैच आउट होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा अफसोस तब होता है जब एक बल्लेबाज अपने शतक के करीब पहुंचकर रन आउट हो जाए। ऐसे में आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट इतिहास में 99 के निजी स्कोर पर रन आउट होने वाले तीन बल्लेबाजों के नाम।

विराट कोहली

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 99 के निजी स्कोर पर रन आउट होने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। साल 2013 में दिल्ली कैपिटल्स(दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ हुए मैच में 58 गेंदों में 99 रन बनाकर रन आउट हुए। कोहली 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर  केदार जाधव और बेन रोहरर द्वारा रन आउट हुए। यह मुकाबला 10 मई 2013 को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था।

 

मार्कस स्टोइनिस

2017 में बिग बैश लीग के दौरान ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मैच में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस 99 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। स्टोइनिस को 20 ओवर की चौथी गेंद पर मारनस लाबुचागने तथा पियर्सन ने मिलकर रन आउट किया। यह मैच ब्रिसबेन के मैदान पर 20 दिसंबर साल 2017 को खेला गया था।

 

राहमनुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के बल्लेबाज राहमनुल्लाह गुरबाज शापागीजा क्रिकेट लीग में एमो शार्क्स के खिलाफ हुए मुकाबले में  काबुल ईगल्स के लिए 50 गेंदों में 99 रन बनाकर रन आउट हुए। गुरबाज अपनी पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर यामीन अहमदजाई तथा जावेद अहमदी द्वारा रन आउट किए गए। यह मैच काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 10 सितंबर 2020 को खेला गया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें