3 खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा के 264 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sat, Oct 08 2022 12:00 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट लिमिटेड ओवर खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। लेकिन क्रिकेट में कहावत है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। आइए जानते हैं मौजूदा समय के वो 3 बल्लेबाज जो रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। सूर्यकुमार ने अब तक भारत के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं और 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। 23 टी-20 में वह 40.05 की औसत और 184 की स्ट्राइक रेट से 801 रन बना चुके हैं। ऐसी ही तूफानी बल्लेबाजी वह वनडे मैच में भी करते हैं। ऐसे में वह रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा रखते हैं।

जोस बटलर (Jos Buttler)

इंग्लैंड के कप्तान औऱ विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर 130 पारियों में 40.42 की औसत से 4245 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 162 रन है। 2022 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 7 पारियों में 74.60 की औसत से 373 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। बटलर रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की ताकत रखते हैं। 

बाबर आजम (Babar Azam)

Also Read: Live Cricket Scorecard

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बाबर ने 59.79 की औसत से 4664 रन दर्ज हैं। 2022 में उन्होंने 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 84.87 की बेहतरीन औसत से 679 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन शतक औऱ पांच अर्धशतक हैं। आजम भी रोहित का 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें