3 खिलाड़ी जो T20 वर्ल्ड कप में कर सकते हैं युजवेन्द्र चहल को रिप्लेस
T20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से हो रहा है। इस वर्ल्ड कप से पहले युजवेन्द्र चहल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इंग्लैंड सीरीज के दौरान चहल की काफी पिटाई हुई थी ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों का नाम जो युजवेन्द्र चहल की ख़राब फॉर्म के दौरान टीम इंडिया के लिए उपयोगी हो सकते हैं।
राहुल चाहर: 21 वर्षीय राहुल चाहर बीते कुछ वक्त से काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी चाहर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। इसके अलावा राहुल चाहर को मुंबई इंडियंस टीम से खेलने का भी अच्छा खासा अनुभव है। टी-20 मैचों में अब तक राहुल चाहर ने 6.2 की इकॉनमी रेट से 7 मैच में 11 विकेट चटकाए हैं। वहीं 38 आईपीएल मैचों में उनके नाम 41 विकेट हैं।
रवि बिश्नोई: पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए युजवेन्द्र चहल की ख़राब फॉर्म के दौरान काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। रवि बिश्नोई ने 18 आईपीएल मैचों में 16 विकेट लिए हैं। 2020 के अंडर-19 विश्व में रवि बिश्नोई ने 6 मैचों में 3.48 की इकॉनमी से 17 विकेट चटकाए थे।
राहुल तेवतिया: टी20 वर्ल्ड कप के लिए राहुल तेवतिया युजवेन्द्र चहल का सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं। राहुल तेवतिया के पास गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी करने की भी प्रतिभा है। राहुल तेवतिया के टी20 करियर के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 57 पारियों में 149 के स्ट्राइक रेट से 1051 रन बनाये हैं। वहीं उनके नाम 44 विकेट भी दर्ज हैं।