3 स्टार क्रिकेटर जो T20 World Cup 2024 के बाद ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में दो भारत के दिग्गज

Updated: Mon, Feb 19 2024 14:11 IST
3 स्टार क्रिकेटर जो T20 World Cup 2024 के बाद ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में दो भारत के दिग्गज (Image Source: Google)

T20 World Cup 2024 News in Hindi: वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत होगी। इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। दुनिया के कई स्टार क्रिकेटर्स ऐसे हैं जो शायद आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दें।

 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 

रोहित शर्मा लंबे समय से भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा रहें हैं, वह 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप के जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। रोहित इस फॉर्मेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं, उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 5 शतक दर्ज है। उन्हें आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का कप्तान भी चुना गया है। 

2024 में रोहित 37 साल के हो जाएंगे, ऐसे में शायद टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए इस फॉर्मेट में आखिरी बार खेलें। बता दें कि 2022 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित ने जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज से भारतीय टी-20 में वापसी की थी। 

विराट कोहली (Virat Kohli)

अफगानिस्तान के खिलाफ हुई से विराट कोहली ने भारतीय टी-20 टीम में वापसी की थी। उससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया में हुए 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे। कोहली अभी 35 साल के हैं और अगर उम्र को एक फैक्टर माना जाए और मौजूदा समय में जिस ब्रांड का क्रिकेट भारतीय टीम खेल रही है कोहली उसमें शायद फिट ना बैठे। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद उनका उस फॉर्मेट में खेलना मुश्किल लगता है। 

डेविड वॉर्नर (David Warner)

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट औऱ वनडे से संन्यास ले लिया है और उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल से भी संन्यास के संकेत दे दिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने ऐलान कर दिया की यह उनका ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आखिरी इंटरनेशनल मैच है। 37 साल के वॉर्नर का आगामी वर्ल्ड कप के बाद खेलना बहुत मुश्किल लगता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें