3 स्टार क्रिकेटर जिन्होंने अपने रिश्तेदार से की शादी, लिस्ट में भारत का महान बल्लेबाज भी

Updated: Tue, Aug 24 2021 17:25 IST
Image Source: Google

कई स्टार इंटरनेशनल क्रिकेटर अपने शानदार खेल के साथ-साथ अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। आज हम उनको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने रिश्तेदार को अपना हमसफर चुना, इस लिस्ट में भारत का एक दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल है।

शाहीद अफरीदी और नादिया

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी ने अपनी बहन को अपने हमसफर के तौर पर चुना। सिर्फ 20 साल की उम्र में अफरीदी ने 22 अक्टूबर 2000 को अपनी ममेरी बहन नादिया से से निकाह किया था और अब दोनों की पांच बेटियां हैं। हाल ही में अफरीदी ने ऐलान किया था कि वह अपनी बेटी की निकाह पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से करने वाले हैं।  

 

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग साल 2004 में अपनी रिश्तेदार और बचपन की दोस्त आरती अहलावत से शादी की थी। आरती को सहवाग तब से जानते थे जब वह केवल 7 साल के थे। आरती की बुआ की शादी सहवाग के कजिन से हुई थी।

शुरूआत में वीरू और आरती का परिवार दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं था। लेकिन दोनों के प्यार के आगे आखिरकार परिवार को झुकना पड़ा और दोनों शादी के बंधन में बंधे। उनके दो बेटे आर्यवीर और वेदांत हैं।

 

मुस्ताफिजुर रहमान और सामिया परवीन

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने अपनी बहन से शादी की थी। खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थापित करने के बाद मुस्ताफिजुर ने 2019 में अपनी ममेरी बहन सामिया परवीन के साथ निकाह किया था। सामिया ने ढाका यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान की पढ़ाई की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें