रोहित शर्मा Asia Cup में बना सकते हैं 4 महारिकॉर्ड, महान सचिन तेंदुलकर-क्रिस गेल को पछाड़ने के करीब

Updated: Fri, Aug 11 2023 15:18 IST
Image Source: Google

Rohit Sharma Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के 16वें संस्करण में भारतीय क्रिकेट टीम का निगाहें आठवीं बार ट्रॉफी जीतने पर होंगी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला गया है, जिसमें 13 बार वनडे फॉर्मेट और 2 बार टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले में खेलेगी। बता दें कि 4 मुकाबले पाकिस्तान और फाइनल समेत 9 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। एशिया कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। ]

वनडे में 10000 रन

रोहित वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। 205 पारियों के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 259 रन पारियां खेली थी। रोहित ने अब तक 244 वनडे की 237 पारियों में 48.69 की औसत से 9837 रन बनाए हैं। 

अगर रोहित 10000 रन पूरे कर लेते हैं तो भारत पहला देश बना जाएगा जिसके छह खिलाड़ियों ने 10000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

8000 रन बतौर ओपनर

रोहित को वनडे में बतौर ओपनर 8000 रन पूरे करने के लिए 193 रनों की दरकार है। सचिन तेंदुलकर (15310) और सौरव गांगुली (9146) के बाद ऐसा करने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बनेंगे। 

क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित को 20 छक्के जड़ने की जरूरत है। गेल ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 553 छक्के जड़े हैं, वहीं रोहित अब तक 534 छक्के जड़ चुके हैं। रोहित औऱ गेल के अलावा किसी खिलाड़ी ने 500 छक्कों का आंकड़ा नहीं छूआ है। 

एशिया कप में 1000 रन

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

रोहित शर्मा को एशिया कप (वनडे) में 1000 रन पूरे करने के लिए 255 रनों की दरकार है। रोहित ने 22 मैच की 21 पारियों में 46.56 की औसत से 745 रन बनाए हैं। भारत के लिए इस टूर्नामेंट में कोई भी खिलाड़ी 1000 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंचा है। तेंदुलकर ने 23 मैच की 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें