IPL SPECIAL: ये हैं वो बदकिस्मत टीमें जो कभी नहीं जीती हैं आईपीएल, क्या इस बार खत्म होगा सूखा?

Updated: Wed, Mar 22 2023 21:08 IST
Cricket Image for IPL SPECIAL: ये हैं वो बदकिस्मत टीमें जो कभी नहीं जीती हैं आईपीएल, क्या इस बार (Image Source: Google)

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 16वें सीजन का इंतज़ार बस खत्म ही होने वाला है। 31 मार्च से एक नए सीज़न की शुरुआत होने वाली है और इस सीज़न की शुरुआत होते ही कुछ टीमें पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की कोशिश में भी जुट जाएंगी। पिछले 15 सीज़न में कुछ ऐसी टीमें भी रही हैं जो आज तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं ऐसे में क्या इन टीमों में से किसी एक टीम का सूखा इस बार खत्म हो पाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में उन चार टीमों के बारे में बताते हैं जो कभी भी आईपीएल की चैंपियन नहीं बनी हैं।

4. लखनऊ सुपर जायंट्स

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछला सीजन उनका पहला आईपीएल सीज़न था और उन्होंने अपने डेब्यू सीज़न में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में तीसरे स्थान पर फिनिश किया था। पिछले सीज़न में लखनऊ की टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी लेकिन आगामी आईपीएल सीज़न में केएल राहुल की टीम ना सिर्फ फाइनल खेलना चाहेगी बल्कि अपने दूसरे ही सीज़न में आईपीएल ट्रॉफी भी जीतना चाहेगी। 

3. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स कह लीजिए या दिल्ली डेयरडेविल्स, पिछले 15 सालों में इस टीम ने अपने फैंस को निराश ही किया है। कैपिटल्स की टीम उन चुनिंदा टीमों में से एक है जो 15 साल आईपीएल का हिस्सा रहने के बावजूद एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। दिल्ली की टीम ने साल 2020 में आईपीएल का फाइनल खेला था लेकिन दिल्ली की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम में हर साल स्टार खिलाड़ियों की भरमार देखने को मिली लेकिन ट्रॉफी फिर भी नसीब नहीं हुई ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली की टीम अपना पहला खिताब जीत पाती है या नहीं।

2. पंजाब किंग्स

आईपीएल के पिछले 15 सीजन में पंजाब किंग्स की टीम को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जाता था लेकिन हर बार इस टीम ने अपने फैंस का दिल तोड़ा है। पंजाब की टीम ने 15 सीजन में सिर्फ एक बार ही आईपीएल का फाइनल खेल पाई है और उसमें भी उसे हार का सामना करना पड़ा। ये फाइनल 2014 आईपीएल सीज़न में था। ऐसे में फिलहाल पंजाब की टीम ट्रॉफी जीतना से पहले यही दुआ कर रही होगी कि किसी तरह से वो फाइनल तक पहुंचें और उसके बाद पहली ट्रॉफी के लिए अपना सब कुछ झोंकें।

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरप यानि आरसीबी, इस टीम के लिए विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी खेल चुके हैं लेकिन इसके बावजूद ये टीम कभी भी आईपीएल नहीं जीत पाई है। विराट कोहली ने भी इस टीम की कई सालों तक कप्तानी की लेकिन वो भी आरसीबी के ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं कर सके। मज़े की बात तो ये है कि आरसीबी की टीम 2009, 2011 और 2016 का आईपीएल खेल चुकी है लेकिन तीनों बार ये टीम खिताब जीतने से चूक गई। ऐसे में क्या आरसीबी फैंस का 15 सालों का इंतज़ार क्या आईपीएल 2023 में आकर खत्म होगा या उनका ये इंतज़ार और भी लंबा चलेगा ये हमें आने वाले 2 महीनों में पता चल जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें