5 खिलाड़ी जो कभी 0 पर आउट नहीं हुए, लिस्ट में 1 भारतीय शामिल

Updated: Thu, Jun 17 2021 17:42 IST
Cricket Image for 5 Cricketers Who Never Got Out On A Duck (Image Source: Google)

क्रिकेट के मैदान पर दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज की फॉर्म कभी ना कभी खराब रही है। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे कुछ खिलाड़ी भी हुए हैं जो अपने करियर में कभी 0 पर नहीं पवेलियन लौटे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपका बताएंगे 5 खिलाड़ियों के नाम जो कभी भी वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट नहीं हुए।

जैक्स रूडोल्फ: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जैक्स रूडोल्फ अपने वनडे करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए। जैक्स रूडोल्फ ने साउथ अफ्रीका के लिए 45 वनडे खेले जिसमें 35.58 की औसत से उन्होंने 1174 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वोत्तम स्कोर 81 रनों का है। 

केपलर वेसेल्स: केपलर वेसेल्स ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों की तरफ से क्रिकेट खेला हुआ है। केपलर वेसेल्स अपने 10 साल के वनडे करियर में एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए। केपलर वेसेल्स ने 109 वनडे मैच खेले जिसमें 26 अर्धशतक और एक शतक के साथ उन्होंने 3367 रन बनाए हैं।

यशपाल शर्मा: टीम इंडिया के खिलाड़ी यशपाल शर्मा का नाम भी शून्य पर आउट नहीं होने वाले बल्लेबाजों में शामिल है। यशपाल शर्मा ने 42 वनडे मैच खेला जिसमें  4 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 833 रन बनाए हैं। यशपाल शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 89 रन का है।

शमीउल्ला शेनावारी: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों में शमीउल्ला शेनावारी को दिग्गज की उपाधि दी गई है। अपने वनडे करियर के दौरान शेनावारी कभी भी 0 पर आउट नहीं हुए। शमीउल्ला शेनावारी ने 69 मैचों के दौरान 11 अर्धशतक की मदद से 1578 रन बनाए हैं। इनका वनडे में सर्वोच्च स्कोर 96 रन का है।

ब्रैंडन पॉल नेश: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रैंडन पॉल नेश कभी शून्य पर आउट नहीं होने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में शामिल हैं। ब्रैंडन पॉल नेश वेस्टइंडीज के लिए ज्यादा तो क्रिकेट नहीं खेल सके लेकिन फिर भी 40 पारियों में ब्रैंडन पॉल ने कुल 1207 रन अपने नाम किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें