देखें IPL 2018 के 5 सबसे तेज अर्धशतक, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

Updated: Tue, May 22 2018 16:40 IST
5 fastest fifties of Indian Premier League 2018 (© BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में कई धमाकेदार पारियां देखने को मिली हैं। बड़े स्टार उम्मीद के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन कई बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेली। आइए जानते हैं आईपीएल 2018 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।  

केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए केएल राहुल ने आईपीएल 2018 में सबसे तेज अर्धशतक बनाया। यही नहीं वह इस लीग के इतिहास का भी सबसे तेज अर्धशतक है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल ने 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े थे।   

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

इशान किशन

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज इशान किशन ने आईपीएल 2018 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया है। इशान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस दौरान उन्होंने 21 गेंदों में छह छक्कों औऱ पांच चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली थी। 

 

सुनील नारायण

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 177 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने 17 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े थे।  

 

जॉस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। बटलर ने 26 गेंदों में 67 रन की पारी खेली थी, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे। 

 

सैम बिलिंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स में चोटिल केदार जाधव की जगह लेने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। 23 गेंदो में खेली गई 56 रन की पारी के दौरान उन्होंने पांच छक्के और दो छक्के जड़े थे। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें