IPL SPECIAL: 5 खिलाड़ी जो बदल सकते हैं अपनी टीम की किस्मत, साबित हो सकते हैं Trump Card

Updated: Sat, Mar 25 2023 15:20 IST
Ben Stokes

IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा। इस साल एक बार फिर ऑक्शन के दौरान सभी टीमों ने दिल खोलकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्चे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जो अपनी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

बेन स्टोक्स (Ben Stokes): इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह CSK के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। यह हरफनमौला खिलाड़ी टॉप ऑर्डर से मिडिल ऑर्डर तक किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकता है। इतना ही नहीं, स्टोक्स एक क्वालिटी बॉलर और शानदार फील्डर भी। ऐसे में वह CSK की किस्मत बदल सकते हैं। सुपर किंग्स का पिछला सीजन काफी खराब रहा था।

मिचेल मार्श (Mitchell Marsh): ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और वह इस सीजन DC के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। मार्श ने पिछले सीजन सिर्फ 8 आईपीएल मु्काबले खेले थे जिसमें उन्होंने 251 रन बनाए थे। इस साल उनके आंकड़े इससे भी काफी बेहतर हो सकते हैं। हाल ही में मार्श ने इंडिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में शानदार क्रिकेट खेला था। वह टॉप ऑर्डर बैटर हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल बदल सकते हैं। मार्श को DC ने पिछले सीजन 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

कैमरून ग्रीन (Cameron Green): 23 वर्षीय कैमरून ग्रीन भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा। यह हरफनमौला का खिलाड़ी MI के लिए वही कार्य कर सकता है जो कि कुछ सालों पहले हार्दिक पांड्या किया करते थे। कैमरून ग्रीन अपनी टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही स्थिरता दे सकते हैं। ऐसे में वह MI के ट्रंप कार्ड होंगे।

हैरी ब्रूक्स (Harry Brook): आईपीएल ऑक्शन 2023 के दौरान 23 वर्षीय आक्रमक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक्स पर भी पैसों की बारिश हुई थी। ब्रूक्स को 13.25 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर SRH ने खरीदा था। यह युवा खिलाड़ी फटाफट फॉर्मेट में 148.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाता है, ऐसे में वह इस साल सनराइजर्स को टूर्नामेंट का खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer): गन गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर आईपीएल में वापसी करने को तैयार हैं। पिछले सीजन वह चोटिल थे, जिस वजह से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके। जोफ्रा बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह आईपीएल के लिए अवेलेबल नहीं होंगे, ऐसे में जोफ्रा आर्चर ही मुंबई इंडियंस के बॉलिंग ट्रंप होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें