IPL 2020 में बन सकते हैं 5 महारिकॉर्ड, क्रिस गेल करेंगे वो कारनामा जो दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका

Updated: Sat, Sep 19 2020 10:39 IST
Image: Cricketnmore

आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ शनिवार (19 सितंबर) से दुनिया की इस सबसे बड़ी टी-20 लीग का आगाज होने जा रहा है। इस सीजन भी कई रिकॉर्ड्स बन सकते, आइए जानते हैं उनके बारे में। 

1. विराट कोहली 9000 करेंगे पूरे

विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरा करने के लिए सिर्फ 100 रनों की जरूरत। ये 100 रन बनाते ही कोहली टी-20 क्रिकेट में 9000 रनों के आंकड़े को छूने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही वो इस कारनामे को करने वाले वर्ल्ड के 7वें बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, ब्रेंडन मैकुलम, शोएब मलिक, डेविड वार्नर और आरोन फिंच ने ये कारनामा किया है।

2. धोनी बनाएंगे सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अभी तक कुल 190 मैच खेले है। इस सीजन में वो 4 और मैच खेलते ही चेन्नई के ही सुरेश रैना को पछाड़कर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 193 मैच खेले है। आपकों बता दें कि सुरेश रैना ने निजी कारण से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।

3. टी-20 क्रिकेट में क्रिस गेल के 1000 छक्के

इस आईपीएल में 22 छक्का लगाते ही क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्का जमाने वाले वर्ल्ड ले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। गेल के नाम अभी 404 मैचों में 978 छक्के दर्ज है

4. आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे रविन्द्र जडेजा

रविंद्र जडेजा इस आईपीएल में 73 रन बनाते ही इस टूर्नामेंट के इतिहास में 100 विकेट के साथ-साथ 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। जडेजा ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 1927 रन बनाए हैं और साथ में 108 विकेट भी चटकाए हैं।

5. 200 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह इस आईपीएल में 18 विकेट लेने के साथ ही टी-20 में 200 विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले भारत के लिए अमित मिश्रा, पीयूष चावला औऱ रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए और यह तीनों ही स्पिनर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें