IPL Special: रिंकू सिंह से पहले ये 3 बल्लेबाज़ भी ठोक चुके हैं एक ओवर में 5 छक्के

Updated: Mon, Apr 10 2023 23:09 IST
Image Source: Google

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में रिंकू सिंह ने करिश्मे को अंजाम देते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और रिंकू ने यश दयाल की आखिरी पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। हालांकि, अगर आप ये सोच रहे हैं कि रिंकू पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल मैच के एक ओवर में पांच छक्के लगाए हैं तो आप गलत हैं क्योंकि उनसे पहले तीन और ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो ये कारनामा कर चुके हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि वो बाकी तीन खिलाड़ी कौन से हैं।

4. रिंकू सिंह

आईपीएल 2023 के 13वें मैच में केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे और रिंकू सिंह ने यश दयाल के इस आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी। इन 5 छक्कों के साथ ही वो आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा गए। रिंकू आईपीएल मैच के एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

3, रविंद्र जडेजा

आईपीएल 2021 के 19वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमें आमने सामने थी और इस मैच में सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के बॉलर हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन लूटकर इतिहास रच दिया था। इस दौरान जडेजा ने हर्षल के ओवर में 1-2 नहीं बल्कि 5 छक्के लगाए थे। 

2, राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया भी आईपीएल इतिहास के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाए हैं।  आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तेवतिया ने पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को 5 छक्के मारकर अपनी टीम को करिश्माई जीत दिला दी थी उनकी इस पारी को आज भी फैंस याद करते हैं और यही वो पारी थी जिसने तेवतिया का करियर बदलने में अहम भूमिका निभाई थी।

1. क्रिस गेल

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आईपीएल मैच के एक ओवर में 5 छक्के लगाने की शुरुआत यूनिवर्स बॉल क्रिस गेल ने की थी। गेल ने आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के स्पिनर राहुल शर्मा के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे। ये पांच छक्के गेल के लिए तो नहीं लेकिन राहुल शर्मा के करियर का टर्निंग पॉइंट जरूर साबित हुए और इसके बाद वो कभी दोबारा बड़े लेवेल पर नहीं खेल पाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें