दीपक चहर ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास,तीसरे टी-20 में बनाए ये 3 महारिकॉर्ड

Updated: Mon, Nov 11 2019 09:07 IST
Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए तीसरे और आखिरी टी- इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 30 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 

भारत की इस जीत के हीरो रहे दीपक चहर, जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की भारत की मैच में वापसी की और जीत दिलाई। दीपक ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए,आइए जानते हैं। 

बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन

दीपक ने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी गेंदबाजी द्वारा किया गया ये बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा। मेंडिस ने 18 सितंबर 2012 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

 

हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय

दीपक ने इस मुकाबले में हैट्रिक भी चटकाई। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। 

ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

दीपक एक टी-20 इंटरनेशनल में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने ये कारनामा किया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें