सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

Updated: Sun, Feb 12 2017 20:30 IST

नई दिल्ली, 12 फरवरी | अपने टेस्ट करियर में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची में भारत के दिग्गज ऑफ-स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को पहला स्थान हासिल किया। अश्विन ने इस सूची में आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया। पीएसएल 2017 में डैरेन सैमी ने असाधारण कैच लपककर मनाया ऐसा जश्न जिसे देखकर आप हैरान हो जाएगें
भारत के स्पिन गेंदबाज अश्विन ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 45 मैचों में यह कारनामा कर दिखाया। आगे क्लिक करें

 

इस सूची में अश्विन के बाद दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस ने 7 फरवरी, 1981 को भारत के खिलाफ अपने करियर के 48वें टेस्ट मैच में 250 विकेट पूरे किए।

इसके बाद नाम आता है  तीसरे स्थान पर काबिज साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन 15 दिसम्बर, 2011 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड पूरा किया था। उन्होंने कुल 49 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया। सूची में डेल के हमवतन खिलाड़ी एलेन डोनल्ड चौथे स्थान पर हैं। गौतम गंभीर और शिखर धवन ने एक साथ बल्ले से किया बेजोड़ धमाका, भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ी

उन्होंने 50 मैचों में अपने 250 विकेट पूरे किए। 26 दिसम्बर, 1988 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में डोनल्ड ने यह रिकॉर्ड बनाया। डोनल्ड के बाद इस सूची में पांचवें स्थान पर है यह दिग्गज गेंदबाज आगे क्लिक करके जाने ►

 

डोनल्ड के बाद इस सूची में पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के वकार युनिस का नाम शामिल है। वकार ने छह मार्च, 1998 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के 51वें मैच में 250 विकेट पूरे किए।  टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेजी से 250 विकेट पूरे करने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची में श्रीलंका के मुथैय्या मुरलीथरन, न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली, वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल, इंग्लैंड के इयान बोथम और पाकिस्तान के इमरान खान का नाम शामिल है। VIDEO: अजिंक्य रहाणे ने ऐसा कमाल का कैच लपक कर साबित किया, वो हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'.. 

मुरलीथरन ने 51 टेस्ट मैचों में, हेडली एवं मार्शल ने 53 टेस्ट मैचों में और बोथम तथा इमरान खान ने 55 टेस्ट मैचों में 250 विकेट लेने का कारनामा किया था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें