आईपीएल 2020 ऑक्शन: 5 खिलाड़ी जिन्हें रिलीज कर के उनकी टीम ने की सबसे बड़ी गलती

Updated: Sun, Dec 08 2019 10:07 IST
BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस नीलामी से पहले सभी आईपीएल टीमों ने कई खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में,जिन्हें रिलीज करना उनकी टीम के लिए बड़ी गलती साबित हो सकता है।

क्रिस लिन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को रिलीज कर दिया। लिन ने आईपीएल 2019 में खेले गए 13 मैचों में 139.65 की स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 82 रन रहा। इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी केकेआर ने लिन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ये कहा था कि केकेआर ने लिन को रिलीज कर के गलती की है। 


पीयूष चावला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार लेग स्पिनर पीयूष चावला को भी आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। चावला ने आईपीएल में खेले गए 157 मैचों में 7.82 के इकॉनमी ले 150 विकेट हासिल किए हैं।

इसके अलावा पीयूष ने केकेआर के लिए कई बार निचले क्रम में बल्ले से महत्वपूर्ण पारी खेली। 

बेशक पीयूष ने टीम इंडिया के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन वह आईपीएल इतिहास के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके चलते उन पर आईपीएल 2020 की नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है।  


मोइसेस हेनरिक्स

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स दुनियाभर की टी-20 लीग्स में एक जाना-माना नाम है। आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा बनने से पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अहम हिस्सा रहे। 

2019 में वह पंजाब के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए और फ्रेंचाइजी ने इस सीजन की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया। 2009 में आईपीएल डेब्यू करने वाले हेनरिक्स ने अब तक आईपीएल में 57 मैच खेले और 969 रन बनाने के साथ-साथ 23.42 की स्ट्राइक रेट से 38 विकेट हासिल किए हैं। 


डेल स्टेन

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का प्रदर्शन आईपीएल 2019 में काफी निराशाजनक रहा। 14 मैचों में से बैंगलोर की टीम सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई। इस सीजन में पहली जीत हासिल करने के लिए आरसीबी को काफी संघर्ष करना पड़ा और मैनजमेंट ने बीच टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टोन को टीम में शामिल किया।

हालांकि स्टेन 2 मैच के बाद चोटिल होकर बाहर हो गए। आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया है। उन्होंने आईपीएल में अब तक खेले गए 92 मैचों में 6.76 की इकॉनमी से 96 विकेट हासिल किए। 


सैम कुरेन

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन ने आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए हैट्रिक लेकर काफी सुर्खियां बटोरी। 21 साल के कुरेन ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में 9 मैचों में 10 विकेट हासिल किए और 172.72 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए। 

कुरेन ने हालांकि आईपीएल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह लगातार गेंद औऱ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन भी कई टीमों के बीच उन्हें खरीदन की होड़ लग सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें