IND vs SA,फ्लैशबैक: जब 27 साल पहले भारत- साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई थी पहली टेस्ट सीरीज

Updated: Sat, Sep 21 2019 13:47 IST
CRICKETNMORE

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 27 साल पहले 1992 में हुई थी,जब टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। तब से अब तक दोनो देशों के बीच कुल 13 टेस्ट सीरीज खेली गई है। जिसमें साउथ अफ्रीका ने सात, भारत ने तीन सीरीज जीती है और तीन ड्रॉ रही हैं। 

साउथ अफ्रीका की मेजबानी में नवंबर 1992 से जनवरी 1993 तक खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज मे भारत को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के बाकी तीन मैच ड्रॉ रहे थे। आइए जानते हैं क्या हुआ था उस सीरीज में। 

 

पहला टेस्ट,13 से 17 नवंबर 1992, डरबन 

साउथ अफ्रीका की टीम 22 साल के बैन के बाद घर में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही थी। भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने कप्तान केप्लर वेसल्स (118) के शानदार शतक की मदद से पहली पारी में 254 रन बनाए। 

भारत ने इसका करार जवाब दिया औऱ प्रवीण आमरे (103) के शानदार शतक और किरण मोरे (55) के अर्धशतक के दम पर पहली पारी में 277 रन बनाकर 23 रन की बढ़त हासिल की थी। तीसरे दिन भारत के ऑलआउट होने के बाद खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी खत्म हुआ और फिर पूरा चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और इसके साथ ही पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।  

 

दूसरा टेस्ट, 26 से 30 नवंबर, जोहन्सबर्ग

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने ब्रायन मैकमिलन (98) औऱ जोंटी रोड्स (91) की बदौलत पहली पारी में 292 रन बनाए। इसके जबाव में भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर (111) के शतक के बावजूद 227 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनके अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी  के आधार पर मेजबान टीम ने 65 रनों की बढ़त बनाई।

दूसरी पारी में एंड्रयू हडसन (53) और डेविड रिचर्ड्सन (50) के अर्धशतकों की बदौलत दूसरी पारी में 252 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 318 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया।

 

तीसरा टेस्ट, 26 से 29 दिसंबर,पोर्ट एलिजाबेथ

सीरीज में पहली बार टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पहली पारी में 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका  ने हैंसी क्रोनिए (135) और एंड्रयू हडसन (52) की शानदार पारियों की बदौलत 275 रन बनाकर 63 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में भारत ने कपिल देव (129) के शतक के दम पर 215 रन बनाए औऱ मेजबान को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर चौथे दिन ही टेस्ट मैच खत्म कर दिया। कप्तान केपल्स वेसल्स ने नाबाद 95 रन की पारी के चलते साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीता। 

 

चौथा टेस्ट, 2 से 6 जनवरी 1993, केपटाउन

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जोंटी रोड्स (86) और ब्रायन मैकमिलन (52) की पारियों के दम पर पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में भारत पहली पारी में 276 रन ही  बना सका। जिसमें सचिन तेंदुलकर (73) और मनोज प्रभाकर (62) ने अर्धशतक जड़ा।  

पहली पारी में 84 रनों की बढ़त मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर पारी घोषित कर दी औऱ भारत को जीत के लिए 215 रन का लक्ष्य मिला। पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

इस मैच ड्रॉ होने के साथ ही मेजबान साउथ अफ्रीका ने चार मैचों की इस सीरीज पर 1-0 से अपने नाम की थी। 


Writer: Saurabh Sharma (Cricketnmore)
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें