India vs South Africa 2006-07: जब टीम इंडिया ने जीता साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहला टेस्ट,श्रीसंत ने किया था कमाल

Updated: Sat, Sep 28 2019 13:00 IST
CRICKETNMORE

साल 2006-07 में भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। इस टेस्ट सीरीज को साउथ अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय कप्तानी की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी तो वहीं अफ्रीकी टीम की बागडोर ग्रीम स्मिथ संभाल रहे थे। आइये नजर डालते है 2006 में खेली गई इस इस टेस्ट सीरीज पर।

पहला टेस्ट, 15 से 18 दिसंबर 2006, जोहनसबर्ग

3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जोहनसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर खेला गया। भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सौरव गांगुली के 51 रन तथा सचिन तेंदुलकर के 44 रन के बदौलत टीम ने पहली पारी में 249 रन बनाए।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम एस श्रीसंत ( 5 विकेट) के आगे टिक नहीं पाई और पूरी टीम 84 रनों पर सिमट गई।

165 रनों की बढ़त के साथ दूसरीं पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की दूसरी पारी 236 रनों पर सिमट गई। भारत के तरफ से वीवीएस लक्ष्मण ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। इसी के साथ साउथ अफ्रीका को 402 रनों का लक्ष्य मिला।

402 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 278 रनों पर समाप्त हो गयी। अफ्रीका के तरफ से एजवेल प्रिंस ने बल्ले से संघर्ष करते हुए 97 रन बनाए इसके बावजूद अफ्रीकी टीम को 123 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी। भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए "मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।"

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट मैचों में भारत की ये पहली जीत है।

 

दूसरा टेस्ट, 26 से 30 दिसंबर 2006,  डरबन

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच डरबन के मैदान पर खेला गया। मैच में अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 328 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की ओर से एजवेल प्रिंस ने शानदार 121 रनों की पारी खेली तो वहीं हर्शल गिब्स के बल्ले से 63 रन निकले।

इसके जवाब में भारत ने सचिन तेंदुलकर के 63 रन के मदद से पहली पारी में अपने सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए।

दूसरी पारी में 88 रनों की बढ़त के साथ बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 विकेट पर 265 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। दूसरीं पारी में साउथ अफ्रीका की ओर से शॉन पोलक ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए।

353 रनों के बड़े दबाव में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 179 रनों पर ढ़ेर हो गयी। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने मैच को 174 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच में 8 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मखाया एंटीनी को "मैन ऑफ द मैच" का अवार्ड मिला। इसी जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया।

 

तीसरा टेस्ट, 2 से 6 जनवरी 2007, केपटाउन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन के मैदान पर 2 से 6 जनवरी तक खेला गया। मैच में भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में भारत ने अपने सभी विकेट खोकर 414 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। भारत के तरफ से ओपनर वसीम जाफर ने सबसे ज्यादा 116 रन बनाए।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने कप्तान ग्रीम स्मिथ के 94 रन तथा हाशिम अमला के 63 रनों के मदद से 373 रन बनाए।

41 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 169 रनों पर ही ढ़ेर हो गयी। साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 211 रनों का लक्ष्य मिला। 
साउथ अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ के 55 रनों की मदद से इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

 मैच की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ग्रीम स्मिथ को "मैन ऑफ द मैच" का अवॉर्ड मिला तो वहीं 3 मैचों में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शानदार ऑलराउंडर शॉन पोलक को "मैन ऑफ द सीरीज" अवॉर्ड मिला। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें