Happy Birthday: ऑस्ट्रेलिया के 3 महान क्रिकेटर्स, एक आयरलैंड के लिए खेला,एक स्पिनर से बना बल्लेबाज और एक फंसा फिक्सिंग में

Updated: Wed, Jun 02 2021 23:23 IST
Image : Cricketnmore

2 जून यानी आज, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इतिहास के 3 बड़े नामों का बर्थडे है। मौजूदा समय के टॉप बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मशहूर वॉ ब्रदर्स स्टीव और मार्क। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

स्टीव और मार्क वॉ

दोनों भाइयों का जन्म साल 1965 को हुआ था। स्टीव छोटे भाई मार्क से सिर्फ 4 मिनट बड़े है। दोनों भाइयों ने बचपन से फुटबॉल और क्रिकेट दोनों में अपना हुनर दिखाया। दोनों ने सिडनी की क्लब टीम के लिए के फुटबॉल खेली, लेकिन अंत में क्रिकेटर को बतौर करियर चुना। स्टीव और मार्क भाइयों की पहली जोड़ी थी, जो टेस्ट क्रिकेट खेली।  

स्टीव वॉ दो बार ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। 1987 में वह पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। 1999 में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार चैंपियन बनी। 

1998 में स्टीव ने आयरलैंड की टीम के लिए एक फर्स्ट क्लास और पांच लिमिटेड ओवर मैच खेले। वह ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ आयरलैंड के लिए खेले और उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा। उस समय मैथ्यू हेडन, माइकल हसी, डेमियन मार्टिन, एंड्रयू साइमंड्स, ब्रेंडन जूलियन, एडम डेल, जेसन गिलेस्पी और एंड्रयू बिचेल ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा थे। 

स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट, 325 वनडे मैच खेले, जिसमें क्रमश: 10927 और 7569 रन बनाए। गेंदबजी में टेस्ट में 92 औऱ वनडे में 195 विकेट अपने खाते में डाले। 

1990-91 की एशेज सीरीज में स्टीव वॉ को बाहर का रास्ता दिखाया। उनकी जगह मौका मिले छोटे भाई मार्क को। उन्होंने इसका फायदा उठाया और डेब्यू पर शानदार शतक जड़ा। 

1998-99 एशेज सीरीज के दौरान खुलासा हुआ था की 1994 में श्रीलंका में हुए सिंगर कप के दौरान मार्क वॉ और शेन वॉर्न ने पिच और मौसम की जानकारी साझा करने के लिए भारतीय बुकी से पैसे लिए थे। मामला उजागर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने दोनों पर जुर्माना लगाया था। 

बड़े भाई स्टीव की तरह ही मार्क ने भी बल्लेबाजी-गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया। मार्क ने 128 टेस्ट और 244 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 8029 और 8500 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने टेस्ट में 59 और वनडे में 85 विकेट चटकाए।

स्टीव स्मिथ 

2 जून 1989 को जन्मे स्टीव स्मिथ ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत बतौर स्पिनर की थी। लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी औसत 60 से ज्यादा है। स्मिथ मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। 

स्मिथ ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 77 टेस्ट, 128 वनडे और 45 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 7540, 4378 और 794 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में 17, 28 और 17 विकेट चटकाए हैं। 

स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 

स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को 2015 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था। हालांकि उन्हें अपने इंटरनेशनल करियर में बॉल टैम्परिंग के कारण एक साल का बैन झेलना पड़ा।   
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें