हसन तिलकरत्ने के रिकॉर्ड, रोचक तथ्य और अन्य दिलचस्प जानकारी

Updated: Mon, Jul 12 2021 18:03 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और टेस्ट कप्तान हसन तिलकरत्ने 14 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाते हैं। तिलकरत्ने ने साल 1996 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

एक नजर डालते हैं तिलकरत्ने के क्रिकेट करियर और अन्य रिकॉर्ड सहित कुछ और रोचक तथ्य-

1) तिलकरत्ने कोलंबो के इसीपथाना कॉलेज तथा डीएस सेनानायके कॉलेज में क्रिकेट खेला करते थे। साल 1986 में उन्होंने गाले के मैदान पर इंग्लैंड की 'बी' टीम के खिलाफ खेला। उन्होंने उस मैच में एक शानदार शतक लगाया जिसके बाद उन्हें शारजाह में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला।

2) उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बतौर विकेटकीपर की। लेकिन कुछ सालों बाद वो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बन गए।

3) तिलकरत्ने साल 1995-96 में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

4) साल 2002 में तिलकरत्ने साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बने।

5)तिलकरत्ने को साल 2003 में श्रीलंका की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन उन्होंने 10 मैचों में कप्तानी कराई जिसमें वो केवल एक ही जीत पाए। उसके बाद तिलकरत्ने ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

6) संन्यास लेने के बाद तिलकरत्ने ने राजनीति की ओर रुख किया। उन्होंने श्रीलंका पुरानी पार्टी यूनाइटेड नेशनल पार्टी को ज्वाइन किया।

7) साल 2008 में तिलकरत्ने को एमसीसी का लाइफ मेंबरशिप मिला। उसके बाद वो श्रीलंका के क्रिकेट अंपायर एसोसिएशन और स्कोरर के अध्यक्ष के रूप में चुने गए।

8) साल 2008 में वो श्रीलंका टीम के मैनेजर रहे और उसके बाद साल 2013 में उन्होंने सेलेक्शन कमेटी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। साल 2017 में वो श्रीलंका के टेंपरेरी बल्लेबाजी कोच बने और उसके बाद श्रीलंका के अंडर-19 टीम के कोच रहे।

9)उनके जुड़वे बेटे रविंदु और दुविंदु तिलकरत्ने दोनों ही श्रीलंका की अंडर-19 टीम की ओर से खेल चुके हैं।

10) 83 टेस्ट मैचों में तिलकरत्ने ने 4545 रन बनाए है जिसमें 11 शतक शामिल है। उन्होंने श्रीलंका की ओर से 200 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 3789 रन दर्ज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें