106 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश,इशांत शर्मा ने लिए 5 विकेट,बन गए ये 5 रिकॉर्ड
22 नवंबर,कोलकाता। भारतीय गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे एतेहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर ढेर हो गई।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए इशांत शर्मा ने 22 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उमेश यादव ने 3 विकेट और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने खाते में डाले। इस दौरान 5 रिकॉर्ड्स भी बने,आइए नजर डालते हैं उनपर।
1.इशांत शर्मा पिंक गेंद से 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
2. इशांत बतौर भारतीय तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दसवीं बार ये कारनामा कर के जवागल श्रीनाथ की बराबरी की। श्रीनाथ ने अपने टेस्ट करियर में 10 बार पारी में 5 विकेट लिए थे।
3. रिद्धिमान साहा ने बतौर विकेटकीपर अपने 100 शिकार पूरे कर लिए। साहा ये कारनामा करने वाले भारत के पांचवें विकेटकीपर बन गए हैं।
4. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पांचवीं बार और भारतीय उपमहाद्वीप में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट पारी में नंबर 3,4,5 का बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुआ है।
5. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ जब एक पारी में सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं।