IND vs SA: दूसरे टी-20 में रोहित ,शिखर और ऋषभ पंत के निशाने पर होंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड
तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें बुधवार को यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के निशाने पर कुछ रिकॉर्ड होंगे,आइए जानते हैं उनके बारे में ।
शिखर धवन के 7000 रन
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन अगर इस मैच में 44 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लेंगे। विराट कोहली,सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद धवन ये कारनामा करने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे। धवन ने अब तक 246 मैचों में 31.90 की औसत से कुल 6956 रन, जिसमें 53 अर्धशतक शामिल हैं।
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा अर्धशतक
ऋषभ पंत अगर इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे। पंत ने अब तक खेले गए 18 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 17 पारियों में 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने अब तक 98 मैचों की 85 पारियों में सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े हैं।
बतौर ओपनर 300 इंटरनेशनल छक्के
दूसरे टी-20 में अगर रोहित शर्मा एक छक्का मारने में कामयाब होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर अपने 300 छक्के पूरे कर लेंगे। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले वह पहले क्रिकेटर होंगे।