HAPPY BIRTHDAY अनिल कुंबले, ये हैं टीम इंडिया के सबसे महान स्पिनर से जुड़ी 9 दिलचस्प बातें

Updated: Thu, Oct 17 2019 14:16 IST
IANS

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे है। कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को कई मैच जितवाएं है। 17 अक्टूबर साल 1970 को कर्नाटक के राजधानी बैंगलोर में जन्मे अनिल कुंबले अन्य कई क्रिकेटरों के विपरीत पढ़ाई में अच्छे थे और उन्होंने बैंगलोर से ही मेकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। टीम इंडिया में उनके साथी खिलाड़ी उन्हें जंबो के नाम से पुकारते थे। उनके बर्थडे के मौके पर आइये जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

टेस्ट व वनडे डेब्यू 

9 अगस्त साल 1990 को अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफोर्ड के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया। मैच में उन्होंने 3 विकेट लेने के साथ-साथ 38 रन भी बनाए थे। इस अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें 2 साल तक टीम से बाहर बैठना पड़ा। उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 25 अप्रैल 1990 को अपना वनडे डेब्यू किया। 

21 सालों बाद उनका यह रिकॉर्ड टूटा

अनिल कुंबले ने साल 1993 में हुए हीरो कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। मैच में उन्होंने सिर्फ 12 रन देते हुए कुल 6 विकेट चटकाए। उनका यह रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी ने करीब 21 साल बाद साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन पर  6 विकेट हासिल करते हुए तोड़ा। 

काउंटी क्रिकेट में कमाल

साल 1995 -1996 के काउंटी सीजन में कुंबले नॉर्थम्प्टनशायर का हिस्सा थे। उन्होंने सीजन में 20.40 की बेहतरीन औसत से कुल 105 विकेट चटकाए। उन्हें उसी साल शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए "विजडन क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर" का खिताब मिला।

 

वनडे में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले स्पिन गेंदबाज

अनिल कुंबले ने साल 1998 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर का 200वां विकेट हासिल किया और वो वनडे क्रिकेट में बतौर स्पिन गेंदबाज 200 विकेट हासिल करने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बनें। 

कोटला के मैदान पर रचा इतिहास

साल 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था। पाकिस्तान की टीम 410 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और वो बिना किसी नुकसान 100 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। फिर गेंदबाजी करने आये कुंबले ने अकेले पाकिस्तान टीम के 10 विकेट चटका दिए और भारत ने पाकिस्तान को 19 सालों बाद टेस्ट क्रिकेट में पटखनी दी। जिम लेकर के बाद वह एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं।

टेस्ट में बनाया है अनोखा रिकॉर्ड

साल 2005 में अनिल कुंबले ने मुरलीधरन के सबसे ज्यादा ''caught and bowled '' के रिकॉर्ड को तोड़ा। हालाँकि अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर इन दोनों महान गेंदबाजों ने टेस्ट करियर में बराबर 35 -35  बार ही '' caught and bowled '' का कारनामा किया।

ओवल के मैदान पर किया यह कारनामा

 साल 2007 में अनिल कुंबले ने अपने क्रिकेट करियर में  2 यादगार प्रदर्शन किए।  उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ के 563 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा। तो वहीं उन्होंने टेस्ट करियर में अपना पहला शतक जड़ा।  

आईपीएल में ''जंबो'' का कमाल

साल 2009  में आईपीएल के दूसरे  संस्करण में कुंबले ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केपटाउन के मैदान पर  महज 5 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किये और बैंगलोर की टीम को फाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उस आईपीएल सीजन में कुंबले ने कुल 21 विकेट हासिल किए थे।

भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

अनिल कुंबले के नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए हैं तथा 271 वनडे मैचों में 334 विकेट अपने नाम किये है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें